वैशाख श्रीहरि की
पूजा का महीना

Dharm

आज 7 अप्रैल से वैशाख शुरू हो गया है।
यह 5 मई तक रहेगा। पौराणिक मान्यता है
कि इस मास में स्नान-दान और भगवान विष्णु
का अभिषेक करने से पुण्य मिलता है। 

स्कंद पुराण में जिक्र है कि वैशाख
महीने में विष्णु की पूजा और व्रत करने से
हर तरह के पाप नष्ट होते हैं। 

पद्म और विष्णु धर्मोत्तर पुराण में भी
लिखा है कि वैशाख महीने में की गई
भगवान विष्णु की पूजा से कई गुना
पुण्य फल मिलता है।

ग्रंथों में कहा गया है कि वैशाख
मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने,
जलदान और तीर्थ में नहाने से हर तरह
के दुख खत्म हो जाते हैं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here