विजया एकादशी:
राशि के अनुसार
करें उपाय, मिलेगी
सफलता
Dharm
विजया एकादशी व्रत 16 फरवरी
को है। यह व्रत भगवान विष्णु
को समर्पित माना जाता है।
मेष राशि के जातक विजया एकादशी
पर भगवान राम की पूजा करें और खजूर
चढ़ाएं। इसके बाद 108 बार 'ॐ सिया
पतिये राम रामाय नमः' मंत्र का जाप करें।
वृषभ राशि वाले इस दिन 1 मुट्ठी कच्चे
चावलों को कुमकुम में रंगें और इसे
लाल सूती कपड़े में बांध कर विष्णु
मंदिर या किसी पंडित को दान कर दें।
मिथुन राशि वाले विजया एकादशी पर
भगवान विष्णु को केले के पत्तों पर मीठा
रख कर फूल चढ़ाएं। इससे आर्थिक
स्थिति मजबूत होगी।
कर्क राशि वाले विजया एकादशी के
दिन तुलसी की 5 पत्तियों में हल्दी लगा
कर भगवान विष्णु को चढ़ाएं। मान्यता
है कि इससे सफलता में बाधा बन रहे
शत्रु कुछ बिगाड़ नहीं पाते।
सिंह राशि के जातक बिजनेस या नौकरी
में बढ़त के लिए विजया एकादशी पर
दक्षिणावर्ती शंख में दूध और केसर
डालकर श्री हरी को स्नान कराएं और
‘ॐ श्री लक्ष्मीनृसिंहाय नम:’ मंत्र की एक
माला जाप करें।
कन्या राशि के जातक शाम के समय
तुलसी के पास घी का दीपक लगाएं
और मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द
कारिणी नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि
त्वां नमोस्तुते मंत्र का जाप करें।
तुला राशि के जातक को इस दिन विष्णु
जी को पीली सामग्री का भोग लगाकर
विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना
शुभ फलदायी होगा। इससे सुख-समृद्धि
का वास होगा।
वृश्चिक राशि वालों को विजया एकादशी
पर वैजयंती माला से ‘ऊं नमो भगवते
वासुदेवाय नम:’ मंत्र की 5 माला जाप
करना चाहिए।
धनु राशि वाले तनाव से मुक्ति के लिए विजया एकादशी पर पीली वस्तु जैसे केला, हल्दी,
अरहर दाल, बेसन की मिठाई का दान करें।
मकर राशि वाले विजया एकादशी पर
विष्णु जी के 24 अवतारों का स्मरण कर
अपने कार्यस्थल पर हल्दी माला लटकाएं
और पीले रंग का इस्तेमाल करें।
कुंभ राशि वाले विजया एकादशी पर
गंगाजल में हल्दी मिलाकर केले के पेड़
को सीचें। कहते हैं, इससे गुरु की स्थिति
मजबूत होती है और शीघ्र शादी के योग
बनते हैं।
मीन राशि वालों को विजया एकदाशी के
दिन पानी में हल्दी मिलाकर स्नान करना
चाहिए। इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी
होगी औरआय में वृद्धि के योग बनेंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here