विजया एकादाशी
कब है?
जानें शुभ मुहूर्त
Dharm
फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी को
विजया एकादशी कहते हैं। मान्यता है
कि इस व्रत को करने से हर काम में
सफलता मिलती है।
विजया एकादशी 16 फरवरी की
सुबह 05:32 पर शुरू होगी और
इसका समापन 17 फरवरी
रात 02:49 पर होगा।
विजया एकादाशी पर पूजा का
शुभ मुहूर्त 16 फरवरी की सुबह
07:03 से लेकर 08:26 तक रहेगा।
भक्त विजया एकादशी व्रत का
पारण 17 फरवरी की सुबह 08:01 से
लेकर 09:13 तक कर सकेंगे।
विजया एकादाशी पर भगवान विष्णु
और भगवान राम की पूजा अर्चना
करने से कष्ट दूर होंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here