पिछले 100 वर्षों के इतिहास में
सबसे बड़ा मंदिर
'यदाद्री मंदिर' बनाने में 1200 करोड़ रुपए खर्च हुए
तेलांगाना में करीब 1200 करोड़ की लागत से
बना 'यदाद्री मंदिर' इस साल खूब चर्चा में रहा।
मंदिर के सुर्खियों में रहने की बड़ी वजह ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर हैं। पिछले 100 वर्षों में ब्लैक ग्रेनाइट से बना यह सबसे बड़ा मंदिर है।
श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के इस भव्य मंदिर में 140 किलो सोना लगा है। इसमें से 125 किलो सोना गर्भगृह के गुंबद में इस्तेमाल किया गया है।
गर्भगृह में इस्तेमाल किया गया ब्लैक ग्रेनाइट 1000 साल तक खराब नहीं होगा।
ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर को कृष्णशिला भी कहा
जाता है। इस पत्थर की टेस्टिंग राजस्थान और हैदराबाद के लैब में की गई।
आंध्र प्रदेश के एक खदान से ब्लैक ग्रेनाइट पत्थर लिया गया, क्योंकि लैब टेस्ट में वहां का पत्थर ज्यादा मजबूत पाया गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here