खरमास में
चैत्र नवरात्रि,
क्या करना शुभ?

Dharm

15 मार्च को सूर्य के राशि परिवर्तन के
साथ खरमास शुरू हो गया है जो कि
अगले महीने 14 अप्रैल तक रहेगा।
इसी बीच चैत्र नवरात्रि भी पड़ रही है।

खरमास के दौरान ही चैत्र नवरात्रि रहेगी।
इन दिनों में मांगलिक काम तो
नहीं किए जा सकेंगे, लेकिन
खरीदारी कर सकते हैं। 

खरमास के दौरान ही चैत्र नवरात्रि रहेगी।
इन दिनों में मांगलिक काम तो
नहीं किए जा सकेंगे, लेकिन
खरीदारी कर सकते हैं। 

ज्योतिषियों का कहना है कि
चैत्र नवरात्र के चलते शुभ मुहूर्त में
होने वाली खरीदारी का फायदा
लंबे समय तक मिलता है।

21 मार्च को अमावस्या है।
इस दिन मंगलवार होने से भौमावस्या का
शुभ संयोग बनेगा। ये दिन स्नान-दान
करने के लिए महापर्व रहेगा।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here