स्क्रीन से क्यों
गायब हुईं ये एक्ट्रेस
Entertainment
टीवी इंडस्ट्री की कई पॉपुलर एक्ट्रेस
ऐसी हैं जिन्होंने अचानक एक्टिंग को अलविदा
कह दिया। आपको बताते हैं इन एक्ट्रेसेस
से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
मोहिना सिंह पॉपुलर टीवी शो
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से काफी
पॉपुलर हुईं। मोहिना मध्य प्रदेश के रीवा
के शाही परिवार की राजकुमारी हैं।
एक्ट्रेस ने 2019 में उत्तराखंड के शाही
परिवार से आने वाले सुयश रावत से शादी के
बाद एक्टिंग छोड़ दी। इन दिनों मोहिना
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का
उल्टा चश्मा’ की दिशा वकानी उर्फ 'दया बेन'
आज भी फेमस हैं। उनके गुजराती महिला के
कैरेक्टर ने लोगों का दिल जीत लिया।
2017 में जब दिशा ने प्रेग्नेंसी की वजह
से एक्टिंग से ब्रेक लिया, तो इसके बाद
वो इंडस्ट्री में वापस नहीं आईं।
सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से फेमस हुई
मिहिका ने यूएस बेस्ड एनआरआई आनंद कपई
के साथ शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी।
‘कसौटी जिंदगी की’, ‘देखा एक ख्वाब’ जैसे
पॉपुलर टीवी शो का हिस्सा रही अंकिता भार्गव
ने फेमस एक्टर करण पटेल के साथ शादी करने
के बाद एक्टिंग करियर छोड़ दिया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here