कैटरीना के साथ
बिग बॉस जाना चाहते
अनूप जलोटा

Entertainment

किशोर कुमार के पैतृक गांव
खंडावा में भजन संध्या के लिए पहुंचे सिंगर
अनूप जलोटा कैटरीना कैफ के साथ
बिग बॉस जाना चाहते हैं।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए
अनूप जलोटा ने नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने
पर खुशी जाहिर की। कहा कि उसके म्यूजिक
डायरेक्टर को मैंने व्यक्तिगत भी बधाई दी। 

गुड़ी पर्व के मौके पर भजन सम्राट पद्मश्री से
सम्मानित अनूप जलोटा ने खंडवा में भजन
संध्या की। वे हरफनमौला कलाकार
किशोर कुमार की समाधि पर गए,
जहां किशोर दा को नमन किया।

किशोर कुमार को अपना आदर्श बताते
हुए उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि उनकी
समाधि स्थल की तरह ही किशोर दा के
पैतृक घर को भी सहेजा जाए।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here