पापा के अंतिम संस्कार
के लिए
पैसे नहीं थे: अनोखेलाल
Entertainment
फ़ेमस टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’
में अनोखे लाल सक्सेना का किरदार निभाने
वाले सानंद वर्मा फ़ेमस होने के पहले काफ़ी
संघर्ष भर जीवन जी चुके हैं।
पटना के रहने वाले सानंद ने घर चलाने के लिए
अपने पापा के साथ मिलकर किताब छापने का
काम शुरू किया। किताब झोले में ले जाकर
वो इसे आसपास के शहरों-कस्बों में बेचते थे।
बारहवीं के बाद डीयू से डिस्टेंस लर्निंग से
कोर्स किया और प्रूफ़ रीडर के तौर पर अपना
करियर शुरू किया। फिर कई मीडिया
हाउस के लिए काम किया।
इस दौरान जब उनके पापा की हार्ट अटैक
से मौत हुई तब उनके पास अंतिम संस्कार के
लिए भी पैसे नहीं थे। दोस्तों से उधार लेकर
पिता का संस्कार किया।
दिल्ली के बाद वो मुंबई जाकर बतौर
जर्नलिस्ट एक मीडिया कंपनी में वीडियो
सेगमेंट के लिए काम करने लगे, जहां वो
बड़े-बड़े स्टार्स का इंटरव्यू लेते थे।
एक दिन सीनियर से लड़ाई के बाद
50 लाख सालाना की नौकरी छोड़ घर वापस
आ गए। फिर ऑडिशन के लिए खूब धक्के खाए।
लेकिन अपनी मेहनत के दम पर सानंद
आज नामी स्टार हैं। टीवी शो के साथ-साथ
सेक्रेड गेम्स, अपहरण, गिल्टी माइंड्स जैसी
वेब सीरीज और छिछोरे, रेड और मर्दानी
जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here