शादी की बात पर
परिणीति चोपड़ा की
मुस्कुराहट

Entertainment

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और
AAP नेता राघव चड्ढा की शादी की
खबर चर्चा में है। इस बीच परिणीति को
मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।

इस दौरान मीडिया ने उनसे शादी
को लेकर सवाल किया, जिसके जवाब में
परिणीति ब्लश करती नजर आईं। 

मीडिया ने उनसे पूछा, 'मैम, वो जो न्यूज आ
रहा है, वो कन्फर्म है क्या?' परिणीति ने इस सवाल
का खुलकर जवाब तो नहीं दिया, लेकिन उनकी
चुप्पी और मुस्कान काफी कुछ बयां कर रही थी।

परिणीति और राघव भले ही अपने
रिलेशनशिप के बारे में अभी कुछ नहीं कह रहे हों,
आम आदमी के सांसद संजीव अरोड़ा ने इस
खबर की ऑफिशियल पुष्टि कर दी है।

उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आप दोनों को
हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों
का साथ प्यार और आनंद से भरा रहे।
मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।'

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here