रंग पर ट्रोल करने वाले
को सुहाना का जवाब

Entertainment

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इनदिनों 
व्लॉग के जरिए फैंस से जुड़ी हुई हैं। वो वीडियो
के जरिए फैंस को अपनी रियललाइफ
के बारे में बताती हैं।

हाल ही में सुहाना खान को मेकअप ब्रांड
Maybelline ने अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है।

सुहाना को सोशल मीडिया पर
अक्सर उनके लुक्स और रंग को लेकर ट्रोल
किया जाता है। उनके स्किन कलर को लेकर
कई बार ताने भी दिए जाते हैं।

सुहाना खान ने ट्रोलिंग से तंग आकर
साल 2020 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए
ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया।

पोस्ट में सुहाना ने ट्रोलर्स के कमेंट्स
का बंच शेयर करते हुए लिखा था, "अभी बहुत
कुछ चल रहा है और यह उन मुद्दों में से एक है,
जिन्हें हमें ठीक करने की जरूरत है! 

यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं है बल्कि
हर उस यंग लड़की/लड़के के बारे में है
जो बिना किसी वजह से हीनभावना
के साथ बड़े हुए हैं। 

यहां मुझे लेकर किए गए कुछ कमेंट्स हैं।
जब मैं 12 साल की थी तब से लोग मुझे मेरी
स्किन टोन को लेकर बदसूरत कहते हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here