'भाभीजी घर पर है'
के एक्टर्स को
ऑडियंस याद नहीं करती
Entertainment
मशहूर टीवी सीरियल 'भाभीजी घर पर है'
के एक्टर आसिफ शेख ने एक इंटरव्यू में कहा
कि शो छोड़ चुके पुराने कलाकारों को न दर्शक
और न ही सीरियल की टीम याद करती है।
आसिफ कहते हैं कि शो का कंटेंट इतना स्ट्रॉन्ग है
कि लोग कहानी पसंद करते हैं। उनके लिए शो के
कलाकार मायने नहीं रखते। अगर मैं भी इस शो में
नहीं रहता, तब भी दर्शक सीरियल देखेंगे।
2016 में इस शो को सबसे पहले एक्ट्रेस
शिल्पा शिंदे ने छोड़ा जो अंगूरी भाभी का
किरदार निभा रही थीं।
2020 में इस सीरियल को
सौम्या टंडन ने अलविदा कहा। 2022 में
नेहा पेंडसे ने भी शो छोड़ दिया।
'भाभीजी घर पर है' सीरियल 2015 में
शुरू हुआ। हाल ही में शो के 2000
एपिसोड पूरे हुए हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here