मेरे लिए लड़का ढूंढो,
पर्सनल लाइफ
जरूरी:परिणीति 

Entertainment

एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने कहा
 कि मेरे लिए लड़का ढूंढिए ताकि मेरी
पर्सनल लाइफ ठीक रहे। अगर आपके
 पास कोई ऑप्शन है तो बताइए। 

परिणीति के लिए शादी बहुत जरूरी है।
 उन्होंने कहा कि वो बच्चे भी चाहती हैं
और घर बसाना उनकी ख्वाहिश है। 

एक्ट्रेस ने कहा कि वो करियर में भी
कामयाबी हासिल करना चाहती हैं।  उतार
-चढ़ाव तो लगे ही रहते हैं, ये जरूरी भी हैं। 

परिणीति हेल्दी और हैप्पी लाइफ एंजॉय
करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि जब
उन्हें प्यार होगा, वो शादी करेंगी और
हर किसी को इसके बारे में बताएंगी। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here