महिमा की बेटी की
आराध्या से हुई तुलना
Entertainment
महिमा चौधरी हाल ही में विद्युत जमवाल
की फिल्म ‘आईबी71’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर
बेटी अर्याना चौधरी के साथ पहुंचीं।
इवेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया
पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिमा की बेटी
की हेयरस्टाइल पर चर्चा हो रही है।
महिमा की बेटी अर्याना चौधरी की
तुलना लोग ऐश्वर्या-अभिषेक की बेटी
आराध्या बच्चन से कर रहे हैं।
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक
यूजर ने लिखा, 'बस हेयरस्टाइल आराध्या की
कॉपी किया है, लेकिन उससे ज्यादा बेहतर है।'
वीडियो देखकर दूसरे यूजर ने लिखा,
'अराध्या से भी खूबसूरत'।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here