'दिल्ली' में ब्रेक लेती हैं
आशा नेगी 

Entertainment

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस
आशा नेगी ने एक इंटरव्यू में बताया कि होमटाउन
देहारादून लौटते समय वो दिल्ली में 1 से
2 दिन का ब्रेक लेती हैं।

आशा ने बताया- ‘दिल्ली में मैं अपने बचपन
के दिनों को याद करती हूं और अपने कुछ खास
दोस्तों के साथ सामय बिताती हूं।’ 

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो छोटी थीं तो उनके
पापा की दिल्ली में आर्मी कैंटीन थी, गर्मियों की
छुट्टियों में वो पापा के पास समय बिताती थीं। 

आशा ने बताया कि वो आज भी अपनी
बचपन की यादों से दूर नहीं हैं, हालांकि दिल्ली
में वक्त बिताए हुए उन्हें काफी समय हो गया है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here