तमन्ना भाटिया के
नाम पर छेड़े गए विजय
Entertainment
इन दिनों एक्टर विजय वर्मा फेमस
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ
रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं।
विजय वर्मा वेब सीरीज 'दहाड़' में काम
कर रहे हैं। हाल ही में इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ।
इस मौके पर 'दहाड़' की टीम ने तमन्ना भाटिया
के नाम पर विजय वर्मा को खूब चिढ़ाया।
एक्टर गुलशन देवैया ने कहा कि उनकी
बचपन से 'तमन्ना' थी कि वो स्क्रीन पर वर्दी
वाले शख्स का किरदार निभाएं।
एक्टर सोहम शाह से लेकर एंकर तक
ने इसी तरह 'तमन्ना' का जिक्र करते हुए
विजय वर्मा की चुटकी ली।
सोनाक्षी सिन्हा बोलीं कि आज उस लड़की
को काफी हिचकियां आ रही होंगी। इस दौरान
विजय शर्माते नजर आए।
न्यू ईयर के वक्त तमन्ना और विजय की
एक तस्वीर वायरल होने के बाद से दोनों
की रिलेशनशिप चर्चा में है।
विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया की
मुलाकात शूटिंग के दौरान हुई। वहीं से
दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here