धोनी बने तमिल फिल्म
'LGM' के प्रोड्यूसर

Entertainment

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी ने
हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली
फिल्म LGM का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया।

यह उनके प्रोडक्शन हाउस की
पहली फीचर फिल्म है जिसका टाइटल ‘एलजीएम’है।‘एलजीएम’ का मतलब- लेट्स गेट
मैरिड होता है! यह तमिल फिल्म है।

धोनी ने लिखा 'मुझे ‘एलजीएम’ का
फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए खुशी
हो रही है। एक फील गुड फैमिली एंटरटेनर
फिल्म के लिए तैयार हो जाइए!'

धोनी ने इस फिल्म का कॉन्सेप्ट भी
तैयार किया है। ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। 

इस फिल्म में तमिल बिग बॉस फेम
हरीश कल्याण लीड रोल प्ले करेंगे। फीमेल लीड
के तौर पर ‘लव टुडे’ की इवाना नजर आएंगी।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here