मैं पाकीजा में लीड रोल
निभाने वाली हूं-मीरा
Entertainment
पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही
इंडियन सिनेमा की क्लासिक फिल्म पाकीजा
का रीमेक बनाने जा रही है।
रीमेक में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा
लीड रोल में नजर आएंगी। इस बात का
खुलासा खुद मीरा ने एक इंटरव्यू में किया है।
इस फिल्म में मीना कुमारी
के अलावा अशोक कुमार और
राजकुमार मुख्य भूमिका में थे।
समा डिजिटल टुडे से बातचीत के
दौरान मीरा ने कहा- मैं पाकीजा में
लीड रोल निभाने वाली हूं।
इस प्रोजेक्ट पर हम करीब 13 सालों
से काम कर रहे हैं। फाइनली मार्च से हम
इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here