तेजस्वी को KISS कर
 ट्रोल हुए करण कुंद्रा 

Entertainment

टीवी एक्टर करण कुंद्रा एक
अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड
 तेजस्वी प्रकाश को किस करते नजर आए।

पैपराजी ने कपल्स से कहा,
‘कर दो-कर दो एक बार और कर दो।’ 

तेजस्वी और करण के किसिंग वीडियो
पर यूजर्स ने कमेंट किया, 'इन्होंने ये
ड्रामा रोड पर करना शुरू कर दिया है
और लोग इसे क्यूट समझते हैं।'

दूसरे यूजर ने लिखा, ‘फेम के भूखे।
ये दोनों जोकर हमेशा मुंह बनाते
और किस करते दिखाई देते हैं।' 

एक और यूजर ने लिखा, ‘ये करण कुंद्रा
सारी गर्लफ्रेंड्स को ऐसे ही कंटेंट के लिए
यूज करता है। पहले अनुषा और अब तेजस्वी।’

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here