भीख मांगने वाली
इंटरनेशनल स्टार मरीना
Entertainment
अफगानिस्तान की मरीना गुलबहारी बहुत
खूबसूरत हैं। लेकिन इंटरनेशनल एक्ट्रेस के
पीछे की कहानी उतनी ही दहला देने वाली है।
मरीना महज 12 साल की थीं और अफगानिस्तान
की सड़कों पर भीख मांगती थीं। एक डायरेक्टर ने इन्हें देखा और अपनी फिल्म 'ओसामा' में ले लिया।
एक फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने
साउथ कोरिया पहुंचीं। तो वहां बिना सिर
ढंके तस्वीर खिंचवाई।
तस्वीर को लेकर तालिबान भड़क उठा और
उसने मरीना के खिलाफ फतवा जारी कर दिया।
इस वजह से वह घर न जाकर फ्रांस चली गईं।
मरीना को अपना घर, शहर और देश तक
छोड़ना पड़ा और आज वह फ्रांस के एक
रिफ्यूजी कैंप में जिंदगी गुजार रही हैं।
मरीना ने ओसामा, जोलखाज और
ओपियम जैसी फिल्मों में काम किया है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here