डिटॉल की बोतल में
शराब भरकर पीती थीं
मीना कुमारी
Entertainment
बॉलीवुड एक्ट्रेस मीना कुमारी की
आज डेथ एनिवर्सरी है। उनकी जिंदगी
बेहद दर्दनाक रही।
मीना कुमारी का जन्म गरीब परिवार में हुआ।
जब पैदा हुईं तो पिता अली बक्श उन्हें अनाथाश्रम
छोड़ आए, क्योंकि वह लड़का चाहते थे।
बाद में फिर उन्हें वापस ले आए।
मीना कुमारी का असली नाम महजबीं था।
गरीबी के चलते मीना कुमारी का एक्टिंग
करियर 4 साल की उम्र में शुरू हुआ।
1952 में कमाल अमरोही ने मीना कुमारी
को फिल्म अनारकली में साइन किया।
दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ तो मीना के
पिता ने फिल्म छोड़ने को कहा।
14 फरवरी 1952 को मीना-कमाल ने
सीक्रेट शादी की। इसकी खबर लगते ही
मीना को पिता ने घर से निकाल दिया और
वह कमाल के साथ रहने लगीं।
शादी के बाद मीना कुमारी घरेलू हिंसा का
शिकार हुईं और 3 मिसकैरेज भी झेले।
कमाल-मीना की कोई संतान नहीं थी।
मीना कुमारी ने कमाल अमरोही से 1962 में
तलाक लिया। मीना डिप्रेशन में चली गईं,
उन्हें नींद न आने की बीमारी हो गई।
डॉक्टर ने मीना को सलाह दी कि रोजाना
सोने से पहले एक ढक्कन ब्रांडी पिएं,
लेकिन उन्हें शराब पीने की लत पड़ गई।
कमाल ने उन्हें समझाया कि वह
शराब न पीएं। एक दिन जब कमाल उनके
घर पहुंचे तो देखा कि बाथरूम में रखी
डेटॉल की बोतल में शराब भरी हुई है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here