जब मीनू-महमूद का
रोमांस देख भड़के दर्शक
Entertainment
बॉलीवुड में 40-50 के दशक की
पॉपुलर डांसर और एक्ट्रेस मीनू मुमताज
की आज 81वीं बर्थ एनिवर्सरी है।
लीजेंड्री कॉमेडियन महमूद की छोटी बहन
और लकी अली की बुआ मीनू का जन्म
26 अप्रैल 1942 को मुंबई में हुआ।
पिता मुमताज अली मशहूर एक्टर
और डांसर थे, लेकिन शराब की लत की
वजह से उनका करियर बर्बाद हो गया।
मीनू मुमताज ने 7 भाई-बहनों की
जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई और
नाटक मंडली से जुड़ गईं।
13 साल की उम्र में जब मीनू फिल्मों में आईं,
तो मीना कुमारी ने उनका नाम मलिकुन्निसा
से मीनू मुमताज कर दिया।
आर्थिक तंगी से जूझ रहीं मीनू ने
फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' में भाई महमूद के साथ
रोमांस किया तो लोग भड़क गए।
1963 में फिल्म डायरेक्टर एस. अली अकबर
से शादी के बाद मीनू टोरंटो चली गईं।
2021 को उनका निधन हो गया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here