'नाटू-नाटू' को ऑस्कर,
कभी कोरियोग्राफर
सुसाइड करने वाले थे
Entertainment
फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू'
को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी
में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
'नाटू- नाटू' ऑस्कर जाने वाला पहला
ऐसा गाना है जो हिंदी फिल्म का है।
'नाटू- नाटू' गाने को जूनियर एनटीआर
और रामचरण पर फिल्माया गया, जिसका
हुक स्टेप बनाने के लिए कोरियोग्राफर प्रेम
रक्षित ने 110 मूव्स तैयार किए थे।
'नाटू- नाटू' गाने को पहले ही
गोल्डन ग्लोब मिल चुका है। यह गोल्डन
ग्लोब हासिल करने वाला पहला भारतीय
और एशियन गाना भी है।
'नाटू- नाटू' के कंपोजर एमएम कीरवानी को
ऑस्कर मिला है, वो कभी असमय मृत्यु के डर से
डेढ़ साल तक संन्यासी बनकर रह चुके हैं। वे बिना
मुहूर्त देखे अपनी कार से भी नहीं उतरते।
'नाटू- नाटू' गाने के स्टेप्स बनाने वाले
कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित कभी आर्थिक तंगी के
चलते सुसाइड का प्लान बना चुके थे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here