पाकिस्तानी एक्ट्रेस
सजल अली को
याद आईं श्रीदेवी
Entertainment
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली जल्द ही
फिल्म 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?' से
अपना हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
मीडिया को दिए इंटरव्यू में
सजल ने बताया कि श्रीदेवी उनके लिए
मां जैसी थीं। उन्होंने इंडियन एक्टर्स के साथ
काम करने की इच्छा भी जाहिर की।
श्रीदेवी को याद करते हुए सजल ने कहा,
'मैं श्रीदेवी जी के बहुत करीब थी। वो दुर्भाग्य से
बहुत जल्द हमें छोड़कर चली गईं। मैंने उनके और
अपने रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की।'
सजल ने बताया कि वो 'मॉम' फिल्म की
शूटिंग के समय भारत आई थीं। दोनों घंटों
फोन पर बात करते, श्रीदेवी बेटी की
तरह उन्हें गाइड करती थीं।
एक्ट्रेस ने कहा, ‘हम कलाकार दोनों
देशों के तनाव में फंस जाते हैं। जब मैंने बॉलीवुड
में काम किया तो मुझे बहुत प्यार मिला,
जो आज तक मेरे दिल के बेहद करीब है।
सजल का कहना है कि उन्हें मौका मिलेगा
तो एक बार फिर भारत में काम जरूर करेंगी।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here