पलक तिवारी ने
आर्यन खान के खोले राज
Entertainment
टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी
पलक तिवारी जल्द ही सलमान खान की
फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान'
से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
पलक ने एक इंटरव्यू में
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान
के बारे में कई राज खोले।
एक्ट्रेस ने कहा कि आर्यन बिल्कुल वैसे ही हैं,
जैसे दिखते हैं। वह बहुत शांत रहते हैं।
पार्टियों में अपने आप में ही व्यस्त रहते हैं।
पलक ने कहा कि अगर आर्यन से
कोई बात करेगा तभी वह बात करते हैं।
वह बहुत कम बोलते हैं।
इब्राहिम खान के साथ डेटिंग पर सफाई देते हुए
पलक ने कहा कि वे लोग दोस्तों के साथ घूमने
गए थे। वह कैमरे से इसलिए छुप रही थीं
क्योंकि उन्होंने अपनी मम्मी से झूठ बोला था।
पलक तिवारी 2021 में पंजाबी सिंगर
हार्डी संधू के गाने 'बिजली-बिजली' में
नजर आई थीं, जो काफी पॉपुलर हुआ।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here