मुंबई में इन दिनों कई जगह फिल्म 'आजमगढ़'
के बड़े होर्डिंग लगे हुए हैं। ये होर्डिंग्स देखकर
एक्टर पंकज त्रिपाठी नाराज हो गए हैं।
इन होर्डिंग्स में पंकज त्रिपाठी मौलवी
के गेटअप में नजर आ रहे हैं, जो जो युवाओं
को आतंकवाद की राह दिखाता है।
सूत्रों के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी को बताया
गया था कि ये शॉर्ट फिल्म है और उन्होंने बिना
फीस लिए इसके लिए सिर्फ 3 दिन शूटिंग की।
पंकज त्रिपाठी का कहना है कि
फिल्म में उनकी छोटी सी भूमिका है और
होर्डिंग्स में उनका चेहरा ऐसे दिखाया जा रहा है,
जैसे वह लीड रोल में हों।
सूत्रों के अनुसार पंकज चाहते हैं
कि उनके नाम का फायदा उठाकर फिल्म का
प्रचार न किया जाए। इसके लिए वह कानूनी
कार्रवाई करने को भी तैयार हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here