सारा अली खान को
'झल्ली' बोलते हैं लोग

Entertainment

सारा अली खान जल्द ही ओटीटी
पर रिलीज हो रही फिल्म 'गैसलाइट'
में नजर आने वाली हैं।

इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा ने
इंटरव्यू में खुलकर कहा कि लोग उनके बोलने
और बैठने के तरीके की आलोचना करते हैं।

सारा ने कहा कि लोग उन्हें स्कूल भेजना चाहते हैं।
वह कहते हैं कि इसे बैठना नहीं आता, बोलना नहीं
आता, कुछ भी बोल देती है, झल्ली जैसी है।

पब्लिक प्लेस में सारा अक्सर कैजुअल
वियर में दिखती हैं। सारा के अनुसार कम्फर्ट
उनकी प्राथमिकता है। वह कभी किसी के
लुक्स को फॉलो नहीं करतीं।

इंटरव्यू में सारा ने कहा कि वह कभी भी एयरपोर्ट
लुक को लेकर कॉन्शियस नहीं हुई हैं। वह ऐसी
सेलिब्रिटी हैं जो गीले बालों में भी एयरपोर्ट पहुंचीं।
अब बाकी सेलेब्स के बीच यह ट्रेंड बन गया है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here