आमिर ने सलमान को
ऑफर की फिल्म
Entertainment
‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद आमिर खान
को स्पेनिश फिल्म के रीमेक 'चैंपियंस'
के रीमेक में काम करना था।
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बॉक्स ऑफिस
पर फ्लॉप होने के बाद आमिर ने एक्टिंग से
ब्रेक लेने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
आमिर खान ने अब ‘चैंपियंस’ फिल्म
सलमान खान को ऑफर की है।
इस फिल्म को आमिर खान
प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसका
डायरेक्शन आरएस प्रसन्ना करेंगे।
ये फिल्म आमिर के दिल के करीब है और
उनका मानना है कि फिल्म के इस किरदार के
साथ सलमान खान ही न्याय कर सकते हैं।
आमिर ने खुद एक इंटरव्यू मे
कहा था कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद उन्हें
'चैंपियंस' में काम करना था, लेकिन फिलहाल
वो एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here