15 साल बाद
गजनी का सीक्वल
बनाना चाहते हैं आमिर

Entertainment

‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्म के बॉक्स ऑफिस
पर फेलियर के बाद आमिर खान ने फिल्मों से
ब्रेक ले लिया है।

आमिर खान ने पिछले साल फिल्म चैंपियन्स
की अनाउंसमेंट की थी, लेकिन मेकर्स की तरफ
से इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आई।

खबरें आ रही हैं कि आमिर जल्द ही काम पर
वापसी करने वाले हैं। आमिर साल 2008 में
आई सुपरहिट रिवेंज ड्रामा फिल्म ‘गजनी’ का
 सीक्वल बनाने जा रहे हैं।

आमिर इन दिनों मेकर्स से फिल्म के बारे में
डिस्कस भी कर रहे हैं। इस बात को लेकर
फिलहाल आमिर की तरफ से ऑफिशियल
जानकारी सामने नहीं आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान ने
गजनी 2 के लिए एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता
अल्लू अरविंद को अप्रोच किया है।

सोर्स की माने तो पिछले हफ्ते भी आमिर खान
 ने अल्लू अरविंद से मुलाकात की। दोनों ने कई  आइडिया के बारे में बातचीत की।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here