आसमान पर अभय, बोले-
 यहीं ठहरना चाहता हूं 

Entertainment

अभय देओल 'ट्रायल बाय फायर' वेब
सीरीज को लेकर काफी एक्ससाइटेड हैं। 

नेटफ्लिक्स की यह सीरीज रियल
लाइफ एक्सपीरियंस 'उपहार सिनेमा
अग्निकांड' पर बेस्ड है। 

देश और विदेश में ट्रेलर को काफी
अच्छा रिस्पॉन्स मिलने से अभय देओल
 खुशी के सातवें आसमान पर हैं। 

अभय ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा-
'जिंदगी में ऐसा कभी-कभार ही होता है, मैं
बस इस पल में ठहर जाना चाहता हूं।' 

अभय अच्छे रिस्पॉन्स को लेकर यूजर्स
के लिए थैंकफुल हैं। एक्टर ने कहा- हम
अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं
ताकि लोग इससे रिलेट कर सकें।

सीरीज 1997 के उपहार सिनेमा ट्रेजेडी
पर आधारित है। इसमें सिनेमा हॉल में
 आग लगने से 59 लोगों ने जान गंवाई। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here