कभी LIC एजेंट
बनना चाहते थे
अभिषेक बच्चन
Entertainment
अभिषेक बच्चन आज अपना 47वां
बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। नाम में बच्चन सरनेम
जुड़ा होने के कारण कई बार उनकी तुलना
उनके पिता से की गई।
सुपरस्टार का बेटा होने के बाद भी
उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं थी।
अभिषेक 9 साल की उम्र में डिस्लेक्सिया
जैसी बीमारी से जूझे।
जब अमिताभ कर्ज में डूबे थे,
तब अभिषेक को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी
और अपनी ही कंपनी में स्पॉटबाय
का काम करना पड़ा।
फिल्मों से पहले उनका इरादा
LIC एजेंट बनने का था जिसके लिए
उन्होंने जी-जान से मेहनत की और
इसमें काम भी किया।
कुछ समय बाद अभिषेक ने बॉलीवुड
में आने का फैसला किया और अपने एक्टिंग
डेब्यू के लिए प्रोड्यूसर्स के चक्कर लगाए।
शुरुआत में अभिषेक का करियर
एवरेज रहा, लेकिन गुरु, युवा जैसी फिल्मों
में उनकी एक्टिंग को सराहना भी मिली।
2020 से अभिषेक ने OTT का रुख किया।
उन्होंने पिछले साल ओटीटी पर रिलीज हुई
10वीं के लिए अवॉर्ड भी जीता।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here