ऐश्वर्या को मेरे परमिशन
की जरूरत नहीं-अभिषेक
Entertainment
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने सोशल
मीडिया पर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' फिल्म की
सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी और पत्नी
ऐश्वर्या राय के एक्टिंग की भी तारीफ की।
अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पोन्नियिन सेल्वन
2 एक शानदार फिल्म है। मेरे पास शब्द नहीं हैं।
मणि रत्नम और सभी कास्ट एंड क्रू को बधाई।
ऐश्वर्या राय पर गर्व है, उन्होंने बेहतरीन काम किया।
इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए
लिखा 'सर अब आप ऐश्वर्या राय को और फिल्में
साइन करने दीजिए और आपको आराध्या
का ख्याल रखना चाहिए।'
इसके जवाब में अभिषेक ने लिखा, 'उन्हें फिल्में
साइन करने दीजिए? सर, उन्हें कुछ भी करने के
लिए मेरी परमिशन की बिल्कुल भी जरूरत नहीं।
खासकर वो काम, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here