कुत्ते के साथ किया
रूम शेयर, भाई की चिता
जलानी पड़ी

Entertainment

फिल्म ‘लाॅस्ट’ की एक्ट्रेस पिया बाजपेयी
की सक्सेस जर्नी तकलीफों से भरी रही।

पिया ने मुंबई जाने के लिए घर वालों
से झूठ बोला कि उन्हें टीवी शो में काम
करने का ऑफर मिला है।

मुंबई की एक चॉल में पिया को कुत्ते
के साथ रूम शेयर करना पड़ा, जहां कुत्ता
उनका सामान नोंच लेता था।

मुंबई में रहने के लिए घर नहीं था इसलिए कुछ
समय तक पिया एक ऑफिस में छिपकर रहीं,
शाम 7 बजे ऑफिस बाहर से बंद हो जाता था।

पिया को पहला ऐड टूथपेस्ट का मिला,
जिसके लिए उन्हें ढाई हजार रुपए मिले। 

साउथ की 17-18 फिल्में करने के बाद
पिया को महसूस हुआ कि उन्हें अब हिंदी
सिनेमा के लिए काम करना है।

हिंदी में पिया ने लाल रंग, मिर्जा जूलियट,
लॉस्ट जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।

कोविड काल में पिया ने अपने हाथों से
भाई की चिता को अग्नि दी और अब उसके
परिवार की जिम्मेदारी भी उठा रही हैं।

पिया का नाम इटावा के टॉप 10 लोगों में
लिया जाता है जो उनके लिए गर्व की बात है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here