विलेन को हमसफर
बनाने वाली एक्ट्रेसेस

Entertainment

बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां
 हैं, जिन्होंने रील लाइफ विलेन को
अपना हमसफर बनाया।

इन सारी जोड़ियां की शादी
 सक्सेसफुल है। आज आपको इन
अभिनेत्रियों के बारे में बताते हैं।

पर्दे पर कई पावरफुल निगेटिव किरादर
निभाने वाले परेश रावल की पत्नी
स्वरूप संपत मिस इंडिया रह चुकी हैं। 

रेणुका शहाणे ने आशुतोष राणे को
अपना हमसफर बनाया। दोनों के
 बीच आज भी बहुत प्यार है।

टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’
फेम विलेन निकितन धीर से शादी की। दोनों
 की हाल ही में बेटी हुई है।

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा
 चुके केके मेनन की पत्नी एक्ट्रेस
 निवेदिता भट्टाचार्य हैं।

90 की दशक की खूबसूरत हीरोइन
 पूजा बत्रा ने विलेन नवाब शाह को
अपना पार्टनर बनाया। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here