एक्ट्रेसेस
जिनकी शादी दो बार टूटी
Entertainment
टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिनका
एक बार रिश्ता टूटा, लेकिन दूसरी बार उन्हें मनचाहा पार्टनर मिला। कई अभिनेत्रियां
ऐसी भी हैं, जो दूसरी बार भी रिश्ता तोड़ने
पर मजबूर हो गईं।
टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा की दो बार शादी टूटी। एक्ट्रेस की पहली शादी बिजनेसमैन से हुई थी। इसका खुलासा उस वक्त हुआ, जब चारु और उनके दूसरे पति राजीव सेन के बीच तनाव था।
स्नेहा वाघ ने भी दो शादियां की। उनकी
पहली शादी अविष्कार दार्वेकर से हुई,
फिर उन्होंने अनुराग सोलंकी से दूसरी शादी
रचाई, जो ज्यादा समय तक नहीं चल पाई।
श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से
हुई, जिनसे उन्हें बेटी पलक तिवारी है। राजा
से शादी टूटी तो श्वेता ने अभिनव कोहली से
दूसरी शादी की, जिनसे उन्हें एक बेटा है।
ये शादी भी नहीं चली।
कई बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स
में नजर आईं दीपशिखा ने भी दो शादियां
की, लेकिन अब वो सिंगल मदर हैं।
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम चाहत खन्ना ने
पहली शादी बिजनेसमैन भरत नरसिंघम
से की। उनकी फरहान मिर्जा से दूसरी शादी
हुई। उनकी दोनों ही शादियां नहीं चलीं।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here