अदा शर्मा का
नंबर हुआ लीक

Entertainment

फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस
अदा शर्मा की कॉन्टैक्ट डिटेल ऑनलाइन
लीक कर दी गई। नंबर लीक होने के बाद
उन्हें धमकी भी मिली।

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'ये मुझे फिल्म
‘द केरल स्टोरी’ के एक सीन की याद दिलाता है
जहां एक लड़की को उसका नंबर पब्लिक
करने को लेकर धमकाया जाता है।' 

अदा शर्मा ने ये भी बताया है कि
पुलिस से पता चला कि जिस शख्स ने
उनका नंबर लीक किया वह अन्य
गतिविधियों में भी शामिल रहा है। 

अदा शर्मा की ऑनलाइन डिटेल को
 इंस्टाग्राम के एक यूजर ने लीक किया
और उनके नए नंबर को भी उसी ने
लीक करने की धमकी दी।

अदा शर्मा के साथ उनके फैंस ने भी
मुंबई साइबर सेल से इस यूजर के
खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here