केरल की लड़कियां
गोरी नहीं- अदा का जवाब

Entertainment

एक्ट्रेस अदा शर्मा को उनकी अपकमिंग
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ में शानदार एक्टिंग
के लिए सराहना मिल रही है।

मेकर्स ने पिछले हफ्ते ही फिल्म
का ट्रेलर रिलीज किया और तब से ये
कई वजहों से चर्चा में है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे
एक पोस्ट में पूछा गया था कि क्या उन्हें
‘द केरला स्टोरी’ में अदा की परफॉर्मेंस पसंद आई।

इस सवाल पर एक यूजर ने कमेंट किया,
"केरल की लड़कियां इतनी गोरी नहीं होती।"

एक्ट्रेस ने इस कमेंट का जवाब दिया,
‘मैं अदा शर्मा और रियल लाइफ में केरल से हूं।
कुछ मलयाली लड़कियां भी हैं-
साई पल्लवी, नित्या मेनन।’

अदा ने कुछ समय के बाद अपने इस
कमेंट को डिलीट कर दिया। 

फिल्म 'द केरला स्टोरी' पर कमर्शियली
प्रॉफिट के लिए एक सेंसिटिव मुद्दे को सेंसेशनल
बनाने का आरोप लगाया गया है। कई लोगों ने
फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की है।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here