अदिति राव हैदरी ने हाल ही में
एक इंटरव्यू में अपने करियर और पर्सनल
लाइफ के बारे में बात की।
अदिति ने इंटरव्यू में बताया कि
उन्हें पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म की
ताकत का अंदाजा नहीं था।
एक्ट्रेस का कहना है कि कुछ समय
पहले तक वह ये सोचती थी कि बिग स्क्रीन
पर आने वाली फिल्में ही अच्छा परफॉर्म
कर सकती हैं। उन्हें इस बात की खुशी
है कि वो गलत साबित हुईं।
अदिति ने OTT पर आने वाले कंटेंट
की पहुंच के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस
ने कहा, “अब काफी एक्टर्स OTT को
लेकर सीरियस हैं।”
अदिति ने कहा कि अब नए लोग भी
OTT पर हाथ आजमाने को तैयार हैं, क्योंकि
उन्हें भी इसकी पहुंच और पकड़ का अंदाजा है।
अदिति ने 2020 में मलयाली फिल्म
‘सूफियम सुजातायुम’ के साथ OTT डेब्यू किया।
यह फिल्म थिएटर के लिए बनाई गई थी
फिल्म को इतना पसंद किया गया
कि रिलीज के बाद रातों-रात इससे जुड़ा
कंटेंट वायरल होने लगा।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here