अदिति ने चूमा धर्मेंद्र
 का हाथ, दिया गुलाब

Entertainment

वैलेंटाइन डे पर अदिति राव हैदरी
 ने घुटनों के बल बैठकर धर्मेंद्र का
 हाथ चूमा और गुलाब दिया। 

धर्मेंद्र ने अदिति से गुलाब का फूल
 लेते हुए प्यार से उनका माथा चूमा। 

धर्मेंद्र से आशीर्वाद लेते हुए अदिति ने
 उन्हें गले लगाया। सोशल मीडिया पर
धर्मेंद्र और अदिति के इस वीडियो
को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अदिति 
और धर्मेंद्र बहुत जल्द वेब सीरीज
‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’
में एक साथ दिखाई देंगे।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here