35 साल बाद
फिर साथ हुए बबीता
और रणधीर कपूर

Entertainment

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और करीना
कपूर के मम्मी-पापा 35 साल बाद गिले-शिकवे
भुलाकर दोबारा साथ रहने लगे हैं।

 बबीता और रणधीर कपूर ने अपना सामान
बांद्रा के नए घर में शिफ्ट कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल
7 महीने पहले ही साथ आ गए थे।

रणधीर इससे पहले चेंबूर के पुश्तैनी घर
में रहते थे, मगर बबीता के साथ शिफ्ट होने के
लिए उन्होंने बांद्रा में नया फ्लैट लिया।

रणधीर और बबीता ने 1971 में शादी की,
लेकिन आपसी मतभेदों के चलते कपल ने
1988 में अलग होने का फैसला लिया। मगर,
दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया।

बबीता RK हाउस छोड़कर करिश्मा
और करीना के साथ लोखंडवाला के एक
अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गईं।

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here