बिग बी और किंग खान
बनने वाले हैं रिश्तेदार?
Entertainment
तानिया श्रॉफ के बर्थडे बैश वीडियो में
शाहरुख खान की बेटी सुहाना को अगस्त्य नंदा
फ्लाइंग किस करते नजर आए।
वीडियो में सुहाना वेन्यू से बाहर निकलते दिखीं
और तानिया श्रॉफ, अगस्त्य नंदा उन्हें सी-ऑफ
करते दिखे। थोड़ी देर बाद अगस्त्य
ने सुहाना को फ्लाइंग किस दी।
पैपराजी ने इस मोमेंट को अपने कैमरे में
कैद किया। अब सोशल मीडिया पर अगस्त्य नंदा
और सुहाना के रिलेशनशिप को लेकर
कई कयास लगाए जा रहे हैं।
इससे पहले भी शाहरुख खान और गौरी खान
की बेटी सुहाना खान का नाम अमिताभ बच्चन
के नाती अगस्त्य नंदा से जुड़ चुका है।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here