सलमान के सवाल पर
ऐश्वर्या का इंटरव्यू वायरल

Entertainment

ऐश्वर्या राय का पुराना इंटरव्यू
सोशल मीडिया पर वायरल है। 

ये वीडियो सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू का है,
जिसमें ऐश्वर्या ने सलमान के साथ अपने
रिश्ते को लेकर बात कर की थी।

सिमी ने ऐश्वर्या से पूछा कि उनके और
सलमान के बीच किस वजह से दूरी आई
और उनके रिश्ते खराब क्यों हुए ?

ऐश्वर्या ने कहा- मुझे लगता है ये मैटर
अब खत्म हो चुका है। मैं इस बारे में बात करना
तो दूर, सोचना भी नहीं चाहती और पब्लिक
प्लेटफार्म पर तो बिल्कुल भी नहीं। 

सिमी ऐश्वर्या से पूछती हैं, क्या आप अब भी
पास्ट में हुई चीजों को नेगेटिव मानती हैं ? इस पर
ऐश्वर्या ने कहा- मैंने अपनी मुसीबतों से पीछा छुड़ा
लिया है। अब मैं इस बारे में सोचना भी नहीं चाहती।

ऐश्वर्या कहती हैं, "मुझे लगता है मैं पहले भी
ये बता चुकी हूं। मैं अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ
चीजों के बारे में बातें करना इसलिए पसंद नहीं
करती क्योंकि मैं अकेले नहीं रहती हूं।" 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here