पति से तलाक लेना
चाहती थीं
ऐश्वर्या सखूजा
Entertainment
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा तकरीबन
दो साल बाद टेलीविजन पर लौट आई हैं।
इन दिनों अभिनेत्री शो 'जुनूनियत' में अहम
किरदार में नजर आ रही हैं।
हाल ही में ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया
कि उनकी शादी को 9 साल हो गए हैं और
इस शादी को बरकरार रखना उनके पार्टनर
रोहित नाग के लिए बिल्कुल आसान नहीं था।
ऐश्वर्या की मानें तो उनकी जिंदगी में
एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने शादी
तोड़ने के बारे में सोचा।
ऐश्वर्या कहती हैं, "मैं इंडिपेंडेंट वुमन हूं,
मुझे अकेले रहने की आदत हो गई थी। पहले अपनी
फ्रेंड के साथ कमरा जरूर शेयर किया, लेकिन
हम दोनों ने एक दूसरे को स्पेस दे रखा था।"
एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बार उन्हें
और रोहित को बहुत सारे एडजस्टमेंट करने पड़े।
एक वक्त ऐसा भी था जब दोनों के पास
काम नहीं था और दोनों 24 घंटे एक दूसरे
के सामने या साथ होते।
ऐश्वर्या बताती हैं कि उनके साथ एक छत
के नीचे रहना किसी के लिए आसान नहीं।
हम दोनों अलग होने के कगार पर थे, लेकिन
उन्होंने अपनी शादी को आखिरी मौका
देने के बारे में सोचा।
ऐश्वर्या और रोहित वेकेशन के लिए
बाली गए और वहां एक ज्योतिष ने उन्हें
आशीर्वाद दिया, जिसके बाद कपल ने
शादी को बचाने का फैसला किया।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here