अजय की हीरो बनने वाली
बात पर हंसने लगे थे दोस्त
Entertainment
बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और
प्रोड्यूसर अजय देवगन आज अपना
54वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।
एक समय ऐसा भी था कि जब अजय ने
कहा कि मैं एक्टर बनूंगा, तो पास खड़े दोस्त
जोर-जोर से हंसने लगे।
पहली फिल्म की शूटिंग के समय तो
मीडिया और कैमरामैन भी अजय को नजर
अंदाज कर हीरोइन के पीछे दौड़ पड़े थे।
अजय इंडस्ट्री के सबसे कामयाब हीरो में से एक हैं। 1991 की ‘फूल और कांटे’ फिल्म से शुरू हुआ
उनका एक्टिंग का सफर आज भी दृश्यम 2,
भोला, मैदान, सिंघम अगेन जैसी फिल्मों
के साथ जारी है।
प्राइवेट जेट रखने वाले अजय पहले
भारतीय सेलिब्रिटी हैं। इनकी विजुअल इफेक्ट
कंपनी, प्रोडक्शन हाउस और देशभर
में कई मूवी थिएटर हैं।
अजय और काजोल जब मिले तो दोनों
अलग-अलग रिलेशनशिप में थे। काजोल
अक्सर अजय से अपनी लव लाइफ से
जुड़ी एडवाइस लिया करती थीं।
साथ समय बिताते हुए दोनों एक-दूसरे को
पसंद करने लगे। काजोल ने जब अपने पिता
को ये बात बताई तो वो बहुत नाराज हुए और
उनसे 4 दिन तक बात नहीं की।
मीडिया से दूर रहने के लिए दोनों ने
अपनी शादी का गलत पता बताया और
घर की छत पर ही शादी कर ली।
शादी में प्रोफेशनल फोटोग्राफर को भी
नहीं बुलाया गया। बस दोनों कमरे से निकले,
शादी की और वापस आराम करने चले गए।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here