अजय देवगन कभी
छोड़ना चाहते थे एक्टिंग
Entertainment
हाल ही में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स 2023 में
पहुंचे अजय ने कहा- ‘मुझे हमेशा काम से प्यार
रहा है। इसे लेकर मेरी भूख जन्मजात रही है।
अजय देवगन ने कहा कि परिवार के साथ
छुट्टियों पर दो दिन वक्त बिताने के बाद उन्हें
काम करने को लेकर बेचैनी होने लगती है।
हालांकि, करियर के पुराने वक्त को याद
करते हुए अजय ने बताया कि 90 के दशक में
उनकी सफलता चरम पर थी।
तब वो एक ही समय में 6 से ज्यादा फिल्में
कर रहे थे। उस वक्त वो अपने काम से इतना
तंग गए थे की एक्टिंग छोड़ना चाहते थे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें