सोशल मीडिया पर ट्रोल
हुए अक्षय कुमार
Entertainment
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार लंबे समय
के बाद 'द एंटरटेनर' नाम से एक टूर कर रहे हैं।
यह टूर मार्च में नॉर्थ अमेरिका में होगा, जिसमें
वह लाइव परफॉर्म करेंगे।
उन्होंने इस टूर से जुड़े विज्ञापन का
वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इस ट्वीट
में कतर एयरवेज को भी टैग किया।
इस वीडियों में अक्षय ग्लोब पर चलते नजर
आ रहे हैं और भारत का मैप उनके पैरों के नीचे है।
इस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए।
किसी यूजर ने उन पर भारत का सम्मान
न करने का आरोप लगाया तो किसी ने उन्हें
कनैडियन एक्टर कहा।
इस वीडियो में अक्षय कुमार के
साथ नोरा फतेही, मौनी रॉय, दिशा पटानी
और सोनम बाजवा भी है।
2017 में अक्षय कुमार ने हॉन्ग कॉन्ग
में सलमान खान के दबंग टूर में सरप्राइज
विजिट किया था।
24 फरवरी को अक्षय कुमार की
फिल्म 'सेल्फी' रिलीज हो रही है। इसमें
उनके साथ इमरान खान भी दिखेंगे।
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here