अक्षय कुमार का
अतरंगी बैग के साथ
वीडियो वायरल

Entertainment

अक्षय कुमार को हाल ही में मुंबई
एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका
एक वीडियो सामने आया है। 

वीडियो में अक्षय कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।
इसी के साथ उन्होंने एक अतरंगी बैग लिया हुआ है,
जो देखने में बिल्कुल अलग है।

वीडियो में अक्षय कुमार ब्लू जॉगर्स और
ब्लैक टी-शर्ट में एयरपोर्ट से निकलते
हुए दिखाई दे रहे हैं।

जब अक्षय अपनी कार के पास पहुंचे तो
उनकी पीठ पर रखा एलसीडी बैग पलक
झपक रहा था। यह लाल आंखों वाला
ड्रैगन आई वाला यूनिक बैग है।

वीडियो सामने आते ही एक फैन्स ने
वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बैग तो
मस्त लग रहा है।' तो वही दूसरे ने लिखा,
'अगर पैसा हो तो क्या कुछ नहीं कर सकते'। 

प्राइस की बात की जाए तो
गूगल पर इस बैग की कीमत की शुरुआत
16000 रूपए से होती है। 

लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here