आलिया भट्ट खा
जाती हैं लिपस्टिक

Entertainment

आलिया भट्ट ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर
कर अपने बारे में कई इंटरेस्टिंग बातें बताईं
जोकि उनके फैंस के लिए दिलचस्प हैं। 

आलिया भट्ट ने बताया कि वह बहुत मेसी हैं।
वैसे उन्हें ऑर्गनाइज रहना पसंद है, फिर भी
वो कई चीजों को बेतरतीबी से रखती हैं। 

फिल्म की शूटिंग के बाद आलिया अक्सर
अपनी नाक छूती हैं। उन्हें खुद भी नहीं
पता कि वो ऐसा क्यों करती हैं।

आलिया को मखाने, पोहा और
छाछ बहुत पसंद है। वो दिन भर
 में खूब पानी पीती हैं।

आलिया को मेहंदी की महक बहुत
पसंद है, लेकिन अपनी ही शादी में
 मेहंदी लगवाते हुए वह बोर हो गई थीं।

आलिया अक्सर लिपस्टिक लगाती हैं
और होंठों पर जीभ फेरकर उसे
 खुद ही खा जाती हैं। 

लाइफ & स्टाइल की और
 स्टोरीज के लिए क्लिक करें

Click Here