आलिया ने कॉपी किया
दीपिका का लुक?
Entertainment
आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण
की ड्रेसेस कॉपी करने को लेकर
ट्रोल हो रही हैं।
मेट गाला डेब्यू में आलिया का
लुक दीपिका के कांस लुक से
काफी मिलता-जुलता था।
दीपिका ने कान्स में वाइट रफल साड़ी
के साथ पर्ल पहना था। आलिया ने
मेट गाला में पर्ल गाउन पहना।
दीपिका के फैन ने दोनों एक्ट्रेसेस
की एक फोटो शेयर कर तुलना की है।
फोटो में आलिया मैगजीन के कवर पेज
के लिए किए गए शूट में नियॉन ग्रीन ड्रेस
में नजर आ रही हैं।
दूसरे फोटो 72वें कान्स फेस्टिवल की है।
जिसमें दीपिका लाइम ग्रीन टूल गाउन
में दिखाई दे रही हैं।
फैन ने दोनों की तस्वीरें शेयर करते हुए
कैप्शन में लिखा, 'मुझे डर है कि आलिया
भट्ट दीपिका पादुकोण बनने की कोशिश
कर रही हैं।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here