लिरिक्स का मतलब जाने
बिना कई डबल मीनिंग गाने
गाए-अलका याग्निक
Entertainment
सिंगर अलका याग्निक ने हाल ही में एक
इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने करियर में कई
ऐसे डबल मीनिंग गाने गाए, जिनका मतलब
उन्हें रिकॉर्डिंग के दौरान नहीं पता था।
इस बात का पता उन्हें उनके दोस्तों से चला,
जिसके बाद उन्होंने गानों के लिरिक्स पर
ध्यान देना शुरू किया।
आलका ने कहा, 'मैं अक्सर वो गाने गाया करती थी,
जिनके बारे में मुझे लगता कि यह बढ़िया होगा। जब गाने के बारे में दोस्तों को बताती, तो वो समझाते
कि मैं गाने का असल मतलब नहीं समझ रही।'
'चोली के पीछे क्या है' गाने का जिक्र करते हुए
अलका ने बताया कि रिकॉर्डिंग से पहले तक उन्हें
इस गाने के शुरुआती बोल नहीं पता थे, क्योंकि
ओपनिंग लाइन इला अरुण ने गाई थी।
अलका ने कहा, 'मुझे रिकॉर्डिंग के
एक दिन पहले बुलाया गया था। मेरी लाइन थी
‘चोली में दिल है मेरा, चुनरी में दिल है मेरा’,
जिसे मैंने रिकॉर्ड किया।
सिंगर को शुरुआती लिरिक्स
‘चोली के पीछे क्या है’ का पता तब चला,
जब वे इला से मिली।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here