बोस्टन में बिग बी
हुए थे किडनैप
Entertainment
70 के दशक में अमिताभ बच्चन फिल्मों में
अपने एक्शन सीन के लिए जाने जाते थे।
बॉलीवुड के एंग्री मैन का दर्जा भी उन्हें मिला है।
हाल ही में ये खबर सामने आई है कि
एक बार बिग ‘बी’ बोस्टन गए थे, जहां पर 6
लड़कों के गैंग ने उन्हें किडनैप कर लिया था।
बाद में उन गुंडों ने अमिताभ बच्चन
का ब्रीफकेस छीन लिया जिसमें पैसे और
उनका पासपोर्ट था। इस दौरान उनकी मदद
करने वाला भी कोई नहीं था।
अमिताभ बच्चन ने 2001 में एक
इंटरव्यू में इस घटना का जिक्र किया था
जो अब फिर सुर्खियों में है।
इंटरव्यू में अमिताभ ने बताया था,
'उन लड़कों ने पहले मेरे ऊपर पेंट फेंका
और फिर मदद के बहाने
किडनैप किया, ब्रीफकेस छीना और भाग गए।'
लाइफ & स्टाइल की और
स्टोरीज के लिए क्लिक करें
Click Here